पौहा में कर्मा जयंती पर दिया गया स्वच्छता एवं नशा मुक्ति का संदेश

कर्मा जयंती पर दिया गया स्वच्छता एवं नशा मुक्ति का संदेश

जामगांव आर- समीपस्थ ग्राम पौहा में स्थानीय साहू समाज द्वारा कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं के द्वारा विशाल कलश यात्रा निकाल स्वच्छता का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा की कलश यात्रा एवम् महा आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अशोक साहू उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग,अध्यक्षता डॉ गुलाब साहू उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन, विशिष्ट अतिथि के रूप में रविशंकर साहू अध्यक्ष परीक्षेत्र जामगांव आर, मनीष कुमार साहू श्रीमती भुनेश्वरी साहू उपाध्यक्ष द्वय परिक्षेत्र जामगांव आर, जीवन लाल साहू वरिष्ठ सलाहकार, द्वारिका प्रसाद साहू कोषाध्यक्ष परीक्षेत्र जामगांव आर, श्रवण कुमार ठाकुर सरपंच ग्राम पंचायत पौहा, उपसरपंच उत्तम साहू जी उपस्थित रहे।

ज्ञात हो कि 18 मार्च 2023 से माता कर्मा की 1007 वी जयंती पूरे प्रदेश में लगातार मनाई जा रही है। ग्राम पौहा के साहू समाज द्वारा पिछले वर्ष परिक्षेत्रीय कर्मा जयंती भव्य रूप से मनाया गया था। तब से लगातार सिलसिला प्रारंभ हो चुका है। पूरे ग्रामीण जन बड़े ही उत्साह के साथ इस आयोजन में भाग लिए हैं। बीच-बीच में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अतिथियों का उद्बोधन प्राप्त हुआ। वरिष्ठ सलाहकार जीवन साहू जी स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि अशोक साहू ने कहा भक्त माता कर्मा अपने कर्म के द्वारा महान बनी। जिसे आज हम सब लोग आराध्य देवी के रूप में पूजते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे तहसील उपाध्यक्ष डॉ गुलाब साहू ने कहा की मां कर्मा सेवा त्याग समर्पण की देवी है इनके जीवन से आत्मबल, साहस, निर्भीकता, पुरुषार्थ, समानता और राष्ट्र भावना की शिक्षा मिलती है। शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को समाज में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किए। नशा से परिवार बिखरता है। इन से दूर रहने की बात कही। विशिष्ट अतिथि रूपचंद साहू जी ने कहा ग्राम पोहा मेरा हृदय स्थल है । मैं हर स्तर पर चाहे आर्थिक हो या सामाजिक में सहयोग करता रहूंगा।

विशिष्ट अतिथि जामगांव परिक्षेत्रीय अध्यक्ष रविशंकर साहू ने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को हम सबको मिलकर रोकना होगा। कविता साहू (जनपद सदस्य पाटन), द्वारिका साहू, मनोनित उपाध्यक्ष रामनाथ साहू,लोकेश साहू, दिलीप साहू, धनेश्वर साहू सहित सभी ने मां का गुणगान गया।
परिक्षेत्र साहू संघ जामगांव आर के युवा उपाध्यक्ष मनीष कुमार साहू ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब मां कर्मा के वंशज हैं।

इस कार्यक्रम में मातृशक्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में प्रेम लाल साहू, गीताग्यश्यम साहू ,रोहित साहू संतराम साहू ,शेखर साहू ,रेख लाल साहू, तेजराम साहू सुमन साहू चिंता राम साहू, मनोज साहू, कौशल साहू, दयाराम साहू, बलदेव साहू , महेश चंद्राकर, सेवक चंद्राकर,श्रीमती राम कुमारी साहू, भगवंती साहू, कुमारी साहू आदि उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।