पाटन- रेस्ट हाउस जामगांव (M) मे युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा का बैठक आयोजित हुआ, जिसमें भूपेश है तो भरोसा है कैम्पेन की शुरुआत, और मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन मे युवा कांग्रेस की सहभागिता और भूमिका को लेकर विस्तारित रूप से चर्चा किया गया,
बैठक मे मुख्य रूप से श्रीं आशीष वर्मा जी (ओएसडी मुख्यमंत्री),श्रीं संजय यदु जी (अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग पाटन),अनिल चंद्राकर जी (विधायक प्रतिनिधि),श्रीं अनूप वर्मा जी ( प्रदेश मुख्य संयोजक युवा कांग्रेस सोशल मीडिया छत्तीसगढ़,सुमित चंद्राकर (अध्यक्ष युवा कांग्रेस पाटन),सौरभ चंद्राकर (विधानसभा सचिव युवा कांग्रेस पाटन),किरन चंद्राकर ( जिला उपाध्यक्ष दुर्ग),आदित्य तिवारी (जिला महासचिव),सोमेश चंद्राकर (महासचिव),प्रेम प्रकाश पांडे (उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस),डेविड चंद्राकर (महासचिव युवा कांग्रेस)मनीष पटेल (महासचिव युवा कांग्रेस),आकाश चेलक (उपाध्यक्ष यू का) खिलेश्वर चक्रधारी (पार्षद), शीतल ( पार्षद),ईश्वर सिन्हा, हसमुक चंद्राकर विकास, प्रमोद , मोदी, घनश्याम चेलक, विजय वर्मा, मानस, विक्रांत,पिंटु, कुशन, दिनेश, परमानंद, आयुष, निखिल, लेखन, रूपेश लहरी, गौतम, संदीप निर्मल, जीतू पटेल, अमित, राजकुमार मनीष, विजय साहू, दीपक साहू,खिलेश,अजित सिंह, जगु, सोनू, पवन, राजेश्वर, पारस, त्रिभुवन, भूलेश, जितेंद्र, शिवम, उत्तम, केशव, और अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।
Breaking News