पाटन विधानसभा क्षेत्र से ग्राम पंचायत देवादा के सरपंच उर्वशी वर्मा जल बहिनी के रूप में दिल्ली जाएगी

दुर्ग जिला से ग्राम देवादा के सरपंच उर्वशी वर्मा जल बहिनी के रूप में दिल्ली जाएगी।

पाटन : भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत दिवस के स्मरण उत्सव 2 अक्टूबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होगा जिसमें दुर्ग जिला अंतर्गत जनपद पंचायत पाटन में आने वाले  ग्राम पंचायत देवादा की सरपंच श्रीमती उर्वशी वर्मा जल बहिनी के रूप में शामिल होगी स्वंत्रता संग्राम सेनानी ग्राम के ऐतहासिक पृष्टभूमि को देखते हुवे वहाँ हुवे जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता कार्य मे विशेष करने पर देवादा का चयन किया है।

पिछले दिनों यूनिसेफ वास के भारत प्रमुख निकोलस अब्सवर्ट का आगमन हुवा था जो ग्राम देवादा के ऐतहासिक पृष्ठभूमि से प्रभावित हो कर गए थे इस संबंध में ग्राम देवादा के सरपंच उर्वशी वर्मा ने इस उपलब्धि के लिये ग्राम के समस्त नागरिकों को श्रेय दिया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जल आधारित कार्य के लिए सरहाना करते हुवे कहा भूपेश सरकार ने जल जीवन मिशन को छत्तीसगढ़ में बेहतर क्रिनवयन का परिणाम लोगो को मिलने लगा है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।