पाटन विधानसभा क्षेत्र में 20 कार्यो के लिए 92 लाख 44 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

 

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत पाटन विधानसभा क्षेत्र में 20 कार्यो के लिए 92 लाख 44 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति

पाटन, 18 अगस्त 2023। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत पाटन विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्री भूपेश बघेल की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने 20 निर्माण कार्यो के लिए 92 लाख 44 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटन विकासखण्ड के ग्राम पंचायत फेकारी में सामुदायिक भवन निर्माण महिला आदिवासी पारा के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बटंग में सी.सी.रोड निर्माण वार्ड क्र. 16 के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बटरेल में सी.सी. रोड निर्माण नरोत्तम साहू के घर से बैसाखिन साहू के घर तक 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत बेलौदी में सी.सी. रोड निर्माण मेन रोड से पंचु ठाकुर घर तक 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत भनसुली आर में आश्रित ग्राम मोहभट्टा में मुक्तिधाम निर्माण के लिए 4 लाख 79 हजार रूपए, ग्राम पंचायत रवेली में गौठान के पास कलामंच सह कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख 80 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सांकरा में लोधी पारा रावधभांठा के पास सामुदायिक निर्माण के लिए 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सिकोला आश्रित ग्राम ठकुराईनटोला सी.सी. रोड निर्माण वार्ड-16 के लिए 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत सिकोला में गली सीमेंटीकरण हेतु सी.सी. रोड निर्माण 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत गुढ़ियारी वार्ड क्र. 01 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 6 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत पहंदा अ ठगड़ा बांध में पचरी निर्माण 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत औसर में वार्ड क्र. 01 मेन रोड से भीषम घर तक सी.सी. रोड निर्माण 5 लाख 20 हजार रूपए, ग्राम पंचायत अरमरीखुर्द शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में कलामंच निर्माण हेतु 3 लाख रूपए की स्वीकृति दी गई है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत सेलूद सामुदायिक भवन साहू पारा में कीचन शेड निर्माण हेतु 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत पाहंदा झा शहीद स्मारक के पास सार्जनिक चौक निर्माण हेतु 3 लाख रूपए, ग्राम पंचायत महकाखुर्द कृष्णा मंदिर के पास शेड निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 3 लाख 50 हजार रूपए, ग्राम पंचायत खम्हरिया ड सामुदायिक भवन साहू पारा में शेड निर्माण हेतु 3 लाख 45 हजार रूपए, ग्राम पंचायत गाड़ाडीह मेहर पारा में ग्रील कार्य एवं सामुदायिक भवन शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख रूपए, ग्राम पंचायत धूमा (सोरम) कृष्ण-राधा के पास कलामंच निर्माण हेतु 3 लाख रूपए तथा ग्राम पंचायत केसरा सामुदायिक भवन मरार (पटेल) कोसरिया कुटीपार में कीचन शेड एवं अहाता निर्माण हेतु 5 लाख रूपए प्रशासकीय राशि स्वीकृत की गई है। क्रियान्वयन एजेंसी का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाटन को दिया गया है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।