परिक्षेत्रीय साहू समाज झीट के अंतर्गत अनेक गावों में मनाया गया भक्त माता कर्मा जयंती

परिक्षेत्रीय साहू समाज झीट के अंतर्गत अनेक गावों पर भक्त माता कर्मा की 1007 जंयती आयोजन

पाटन:  परिक्षेत्रीय साहू समाज झीट के अंतर्गत 09अप्रैल को अनेक गावो पर‌‌ भक्त माता कर्मा जयंती आयोजन किया गया ईसी क्रम मे आज ग्राम कोपेडीह अमलेश्वर (डीह) मोतीपुर व पचपेड़ी मे भक्त माता कर्मा जंयती आयोजन हुआ जिसमे इकाई समाजो द्वारा ग्रामीण परिसर पर शोभा यात्रा निकाला गया वही पुजा पाठ उपरांत भक्त माता कर्मा को खिचडी का भोग कराया गया।

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पपंचायत सदस्य श्री मोनू (मोराध्वज) साहू जी, तहसील साहू संघ पाटन के सम्मानित अध्यक्ष श्री दिनेश साहू जी, महासचिव श्री खेमलाल साहू जी, कार्यकारि अध्यक्ष श्री लालेश्वर साहू जी ,पुर्व महासचिव श्री महेंद्र साहू जी ,मिडिया प्रभारी श्री किशन हिरवानी जी ,संगठन सचिव श्री मति गायत्री साहू जी, महिला उपाध्यक्ष  श्री मति गीता साहू जी , परिक्षेत्रीय अध्यक्ष श्री कल्याण साहू जी, श्री शुकदेव साहू ,सचिव श्री गिरजानंद साहू ,युगलकिशोर साहू जी, श्री डोमन साहू, श्री परस राम ,साहू उत्तम साहू मौजूद रहे

इस अवसर पर ईकाई अध्यक्ष चिंताराम साहू, ओमप्रकाश साहू, दुर्जन साहू, महेश साहू, राजकुमार साहू ,नंदकुमार साहू एवं बडी संख्या मे समाज लोग उपस्थित रहे उपस्थित समाजिक पदाधिकारी को इकाई समाज द्वारा श्री फल व स्काप से सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम के दरमियान परिक्षेत्रीय अध्यक्ष कल्याण साहू ने समाज के लोगो भक्त माता कर्मा की जीवनशैली के बारे मे बताया तत्पश्चात तहसील साहू संघ पाटन के सम्मानित कार्यकारि अध्यक्ष श्री लालेश्वर साहू ने समाज को बताया की समाज सेवा ही प्रभु सेवाहै समाज सेवा मे सभी लोग को बड चड कर हिस्सा लेना चाहिए वही तहसील साहू संघ पाटन के नेतृत्व मे विशाल कर्मा महोत्सव एवं सामुहिक आदर्श का कार्यक्रम ईश साल ग्राम गातापार मे दिनांक 21व 22 अप्रैल को आयोजन होना है जिसमे आप सभी माता बहेंने समाजिक बंधु गण अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होकर समाज के कार्यो पर सहयोग प्रदान करे तत्पश्चात तहसील साहू संघ पाटन के सम्मानित अध्यक्ष श्री दिनेश साहू ने समाज को बताया कि समाज के सभी माता पिताआो को बच्चे क विशेष ध्यान देना चाहिए चुकि आज हमारे बच्चे समाज की दिशा से भटक रहे है उसे समाज के गतिविधियों मे जोडकर रखना होगा समाज के प्रत्येक कार्यो पर युवाओ की सहभागिता बनाना अतिआवश्यक है जिससे जो युवा समाज की रास्ते से भटक कर असमाजिक कार्य कर रहे है उसमे भी सुधार होगा युवा साथी समाज से दुरी बनाने के कारण वे नशापान के छेत्र मे अग्रसर हो जाते है जिससे उनका भविष्य खराब हो जाता है ईसी लिए आज सभी व्यक्तियों को समाजिक कार्यो मे जुडकर‌ काम करना चाहिए समाज के कार्यो मे हमेशा सहयोग होना चाहिए जिससे सामाजिक समरास्ता बना रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।