परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती समारोह 24 दिसंबर को गुरु घासीदास मिनी स्टेडियम भिलाई 3 में होगा।
चरोदा/नगर निगम भिलाई 3 चरोदा में परम पूज्य गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन 24 दिसंबर को किया गया है जहां कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके जी होंगे वही अध्यक्षता दुर्ग सांसद विजय बघेल जी करेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में निर्मल को श्रेय जी महापौर, श्री जी दर्शन जी, श्री शीशपाल सिंह, डहरिया जी, श्री दूज राम गुलशन जी ,श्री भक्तु राम गायकवाड जी ,श्री अनिल मिश्रा जी ,श्री लवेश मदनकर जी, डॉ राजाराम बंजजी जी, डॉ गुरुनाथ जांगड़े जी ,श्री दिलीप पटेल जी, श्री संतोष बंजारे जी ,डॉ लक्ष्मण भारती जी, श्रीमान मानसिंह राय जी, डॉ अशोक देशलहरा जी ,की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न होगा।
कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर पार्वती कुर्रे प्रदेश अध्यक्ष महिला सतनामी समाज छत्तीसगढ़ एवं गुरु घासीदास युवा समिति भिलाई 3 चरोदा होंगे।