निर्माणकार्यों की होगी निगरानी, गुणवत्ताहीन निर्माण नहीं बक्से जाएँगे, कलेक्टर प्रभात मलिक

✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

गरियाबंद-कलेक्टर प्रभात मलिक ने निर्माण एजेंसी विभाग पीडब्ल्यूडी पीएमजीएसवाय, एमएमजीएसवाय, हाउसिंग बोर्ड, राष्ट्रीय राजमार्ग और एडीबी के अधिकारियों की आज बैठक लेकर जिले में चल रहे निर्माण कार्यो की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की‌ उन्होंने निर्माण कार्यो के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने अधिकारियों को निर्देशित किया क्रॉन्ट्रेक्टर द्वारा कराये जा रहे कार्यो की सतत् मॉनिटरिंग करने तथा प्रशासकीय स्वीकृति हेतु लंबित कार्यों का प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये कार्य लंबित होने पर संबंधित क्रॉन्टेक्टर को नोटिस जारी करने और पेनाल्टी काटने के भी निर्देश दिये कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यो के फिजीकल फिटनेस पर विशेष ध्यान देने कहा एडीबी के माध्यम से निर्माण कार्यो की जांच और ग्रामीण क्षेत्रों में नाली निर्माण को प्राथमिकता देने कहा सेतु निर्माण के प्रारंभ कार्यो की मॉनिटरिंग और कार्यो में प्रगति लाने के निर्देश दिये उन्होंने अनुबंध के आधार पर सेतु निर्माण की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति से अवगत कराने कहा अनुबंध के आधार पर सेतु निर्माण कार्य नहीं होने पर क्रॉन्ट्रेक्टर को नोटिस देने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रत्येक निर्माण कार्यो की ड्राइंग डिजाइन एवं अनुबंध की कॉपी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये इसी प्रकार पीएमजीएसवाय के अंतर्गत निर्मित सड़कों के संबंध में कार्यपालन यंत्री को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने निर्देशित किया कलेक्टर ने विकासखण्ड मुख्यालयों में हाउसिंग बोर्ड द्वारा नवनिर्मित भवनों को कंडिसन के आधार पर ईई लोक निर्माण विभाग को हेण्डओवर लेने निर्देशित किया उन्होंने हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी को आगामी तीन वर्षो तक भवनों के मेंटनेंस करने के निर्देश दिये। बैठक में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता विकास श्रीवास्तव, पीएमजीएसवाय के कार्यपालन अभियंता श्री पी.के. वर्मा, सेतु निर्माण के कार्यपालन अभियंता श्री इंद्राज सिंह, एनएच सबइंजीनियर नेपाल सिंह तथा हाउसिंग बोर्ड के ईई सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।