नवीन बिजली वितरण केंद्र और उपकेंद्र का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

नवीन बिजली वितरण केंद्र सेलूद और उपकेंद्र झींट का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

– जमराव में आयोजित कार्यक्रम में किया

दुर्ग 20 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में विद्युत व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने तथा उपभोक्ताओं की सुविधा में वृद्धि करने के लिए प्रदेश में 2 नये उपसंभाग और 88 नवीन विद्युत वितरण केंद्र सृजित किए गए। इसी कड़ी में नया उपसंभाग अमलेश्वर, नवीन वितरण केंद्र सेलूद एवं 33/ 11 के. व्ही. उपकेंद्र झीट का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा आज जमराव में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। सेलूद वितरण केन्द्र अंतर्गत 19 ग्रामों के लगभग 10411 उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकेगी।

क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था के सुचारु संचालन के लिए विद्युत उपसंभाग पाटन के 86 ग्रामों को विभाजित करके एक नया उपसंभाग अमलेश्वर का निर्माण किया गया है। अमलेश्वर उपसंभाग के अंतर्गत 40 ग्रामों के 22689 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। विद्युत उपभोक्ताओं तक निर्बाध तथा गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए 2.89 करोड़ रुपए की लागत से नवीन 33 / 11 के. व्ही. उपकेंद्र झीट (महुदा) का निर्माण किया गया है, जिससे 11 ग्रामों के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उक्त अवसर में मुख्यमंत्री जी के ओ एस डी आशीष वर्मा जी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।