दिनेश टंडन को अनुसूचित जाति विकास प्रधिकरण के सदस्य बनाये जाने पर सतनामी समाज मे हर्ष

दिनेश टंडन को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य बनाएं जाने पर सतनामी समाज में हर्ष-

विधानसभा क्षेत्र पाटन के औंधी निवासी दिनेश टंडन को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में सदस्य बनाएं गये हैं। उनके इस नियुक्ति पर तहसील सतनामी समाज पाटन ने हर्ष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष सोहन बघेल ने इसे मुख्यमंत्री द्वारा सतनामी समाज के लिए सम्मान बताया है।
बता दें कि विगत दिनों सरकार द्वारा निगम-मंडलो में मनोनयन किया गया था। जिसमें पाटन क्षेत्र के बड़ी जनसंख्या वाले समाज में से मनोनयन में शामिल किया गया था। जिसका तहसील सतनामी समाज पाटन ने स्वागत करते हुए अपने बहुसंख्यक सतनामी समाज से भी किसी भी समाजिक कार्यकर्ता को भी निगम-मंडल या आयोग में शामिल कर सतनामी समाज को भी उचित सम्मान देने संबंधी मांग सांतरा में आयोजित तहसील स्तरीय गुरू बालकदास जयंती एवं सम्मान समारोह में किया गया था।
बता दें कि दिनेश टंडन वर्तमान में तहसील सतनामी समाज पाटन में महासचिव हैं। तथा उनके समाज के सभी लोगों के साथ आत्मीय व मधुर व्यवहार तथा न्यायप्रियता ने समाज में लोकप्रिय पदाधिकारी के रूप में पहचान बनाई है।
दिनेश टंडन के अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में सदस्य बनाएं जाने की जानकारी मिलने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया, जिसमें पद्मश्री डॉ आर एस बारले व तहसील सतनामी समाज पाटन के अध्यक्ष सोहन बघेल, सचिव कौशल रात्रे, कोषाध्यक्ष शिवनंदन बंजारे, उपाध्यक्ष शिव प्रसाद देशलहरे, संरक्षक शीतकरण महिलवार, श्रीमती दिनेश चतुर्वेदी, सलाहकार ओम टंडन, बालाराम कोसरे, सह सचिव कामेश बंजारे,शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे, अंकेश महिपाल, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकनाथ सोनवानी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कौशिल्या महिलवार, संस्कृति प्रकोष्ठ संयोजक चन्द्रशेखर मारकण्डे, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामा कुर्रे, संयोजक दानेश मारकण्डे,सुपर 50 प्लस ग्रुप के अध्यक्ष तेजेन्द्र जोशी, पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एल मिर्चें,सेक्टर अध्यक्ष दिलीप टंडन, दिनेश जोशी, कमलेश जोशी, जनपद सदस्य गोदावरी बंजारे, बिमला कोसरे,खिलेश मारकण्डे, तहसील सरपंच संघ पाटन अध्यक्ष सुरेंद्र गायकवाड, सरपंच राजा कोसरे, भारती जांगड़े व मोती बघेल, संतराम कुर्रे आदि प्रमुख रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।