तिरंगा चौक में जनक का भव्य स्वागत : कहा कांग्रेस आने वाली पीढ़ियों की पार्टी है

 

किरीट भाई ठक्कर , गरियाबंद। कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा प्रत्याशी जनक राम ध्रुव का आज शाम नगर के तिरंगा चौक में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। प्रत्याशी घोषित किये जाने को लेकर जनक ध्रुव ने एआईसीसी ,प्रदेश कांग्रेस कमेटी , क्षेत्रीय देवी देवताओं और वरिष्ठजनों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दो वर्षों के बावजूद प्रदेश की भूपेश बघेल की सरकार ने जनहित की योजनाओं पर जो काम किया है उसकी बदौलत हम आगे भी सरकार बनायेंगे। भाजपा की 15 वर्षों की भय और भ्रष्टाचार की सरकार से कांग्रेस ने प्रदेशवासियों को मुक्ति दिलाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आने वाली पीढ़ियों की पार्टी है।
बिन्द्रानवागढ़ की प्रमुख क्षेत्रीय समस्याओं की चर्चा किये जाने पर जनक ध्रुव ने कहा कि समस्याओं के निराकरण में मेरा पूरा प्रयास रहेगा।

कुछ लोगों के द्वारा उन्हें बाहरी प्रत्याशी बताये जाने को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से मैं इसी क्षेत्र का बाशिंदा हूँ , मेरा घर खेती बाड़ी परिवार सब यहीं है , ऐसे में मुझे बाहरी कहना केवल दुष्प्रचार है।
जनक ध्रुव के नगर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर फटाखे फोड़े और जीत के नारे लगाये। इस अवसर पर ओम राठौर अमित मिरी अमृत पटेल रमेश मेश्राम दिलीप सिन्हा अर्जुन सोनवानी सुरेश मानिकपुरी प्रेम सोनवानी जुली मेमन रमेश सिन्हा ( बबलू ) नेयल नेताम , अनीश सोलंकी गुजरात सिंह कमलेश कन्हैय्या लाल ठाकुर जन्मेजय नेताम खेदूराम नेगी बिसाहू सिन्हा टीकम सिंह कपिल रोहन सिंह मरकाम घनश्याम ओगरे सुमेर कपिल अवध यादव यशवंत पुजारी ,मिर्ज़ा जलील बेग, महेंद्र राजपूत सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसी भी उपस्थित थे।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।