राजनांदगांव : डोंगरगढ़ – घटना में 10 गायों की जहां मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में घायल दो मवेशियों का पशु चिकित्सक उपचार कर रहे हैं। हादसे की खबर के बाद बोरतलाव थाना प्रभारी अब्दुल समीर भी मौके पर पहुंच गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अपरान्ह 11 बजे के आसपास एक चरवाहा मवेशियों के झुंड को लेकर सडक़ से गुजर रहा था। इसी बीच तेज गति में दौड़ती एक ट्रक ने मवेशियों को रौंद दिया।
Also Raead : महासमुंद : पुलिस को मिली बड़ी सफलता 84 लाख का गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
तेज रफ्तार में ट्रक के चपेटे में कई मवेशी आ गए। जिसके चलते मौके पर ही गायों की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक 10 गायों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो घायल मवेशियों का घटनास्थल में ही उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद चालक ट्रक को छोडक़र फरार हो गया। पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर मालिक और चालक की पतासाजी कर रही है। मवेशियों को कुचलने की खबर से आसपास के लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं। पुलिस आरोपी चालक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
