पाटन विधानसभा में आने वाले गाँव ग्राम तर्रा में टीकाकरण महा अभियान के तहत आज धान खरीदी एवं संग्रहण केंद्र में टीकाकरण शिविर लगाया गया।
जिसमें धान बेचने आये किसानों को टीका लगाना सुरु किया गया जिसमें सबसे पहले रवेली की सक्रीय महिला एवं किसान श्रीमती कुमारी देवी साहू को टीका लगाया गया।
इस महाअभियान में ग्राम तर्रा प्रमुख डॉ योगेश चंद्राकर ग्राम की सक्रीय महिला,मितानिन,PRP मैडम,CHO तांडे मैडम,रोजगार सहायक आदि उपस्थित थे इसी महाभियान के तहत सक्रीय महिला महिला पोलिस और ग्राम सरपंच ने बस्ती में घर घर जाकर लोगो टीकाकरण के लिए समझाया बताया प्रेरित किया कोरोना से बचाव के लिए उनका टीका लगवाना बहुत जरूरी है सब लोग टीका लगवाये करके समझाया गया ।