जि.पंचा.अध्यक्ष द्वारा 03 दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसाईकल प्रदान

“छत्तीसगढ़-24-न्यूज़ “ ब्यूरो रिपोर्ट

कोण्डागांव- 28 सितम्बर 2021जिले के दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किये जाते हैं। जिसके तहत् मंगलवार को जिले के माकड़ी विकासखण्ड के तीन हितग्राहियों को जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम द्वारा बैटरी चलित ट्रायसाईकल प्रदान की गई। समाज कल्याण विभाग के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा हितग्राहियों से बात कर उनके व्यवसाय एवं कार्यों के संबंध में जानकारी ली गई साथ ही उन्हें प्रेरित भी किया।

इस अवसर पर माकड़ी विकासखण्ड के ग्राम जोंदरा निवासी अमिता मरकाम, संतलाल, सोनाबेड़ा निवासी जगन्नाथ को मोटराइज्ड ट्रायसाईकल प्रदान किया गया। सभी हितग्राहियों द्वारा ट्रायसाईकल के साथ सुरक्षा हेतु हेल्मेट मिलने पर हर्ष जताते हुए जिला प्रशासन को साधुवाद दिया।

इस संबंध में उप संचालक समाज कल्याण ललिता लकड़ा ने बताया कि 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले हितग्राहियों को बैटरी चलित ट्रायसाईकल प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त 80 प्रतिशत से कम दिव्यांगता पर ट्रायसाईकल प्रदान किये जाते हैं। इसके अलावा अन्य प्रकार के दिव्यांगताओं पर भी सहायक उपकरण विभाग द्वारा प्रदान किये जाते हैं।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।