गरियाबंद। आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर जरूरी तैयारियां शुरू हो गई है। इसके तहत मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इसके अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन काम किया जा रहा है। साथ ही मतदान केंद्रों को भी मतदाताओं की सुविधाओं के लिये विकसित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर अविनाश भोई ने गत शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र 55 बिन्द्रानवागढ़ के तहसील देवभोग अंतर्गत मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के मतदान केन्द्र क्रमांक 270 नवागुड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 269 दबनई, मतदान केन्द्र क्रमांक 291 एवं 292 निष्टिगुड़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 296 सुपेबेड़ा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 295 सेन्दमुड़ा में पहुंचकर मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यों का जायजा लिया।
उक्त मतदान केंद्रों में प्राप्त फॉर्म से शेष फॉर्म को अविलंब ऑनलाईन प्रविष्टि करने एवं जेंडर रेसिओ एवं ईपी रेसियो को सुधारने हेतु बीएलओ को निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवभोग एवं एसडीओ आरईएस, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं को मतदान एवं मतदाताओं की सुविधाओं के लिए आवश्यक सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान एसडीएम देवभोग सुश्री अर्पिता पाठक एवं सीईओ जनपद पंचायत देवभोग प्रतीक प्रधान भी मौजूद रहे।