जिला सह. केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने चालू किया धान केंद्रों का दौरा

जिला सह केंद्रीय बैंक कि अध्यक्ष श्री राजेन्द्र साहू ने किया. बेमेतरा जिलें की समितियों का निरीक्षण..

जिला सह. केंद्रीय बैंक दुर्ग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेन्द्र भाज विभिन्न समितियों का दौरा  किया। पहले धमथा ब्लाक के लिखा समिति गए वहां उनकी प्रथम भागमन पर समिति के कर्मचारियों एवं जन- प्रतिनिधियों द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद वे ननकट्ठी समिति का निरीक्षण किया वहां भी जनप्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया गया। उन्होने अब तक धान खरीदी की समीक्षा गोधना न्याय योजना की समीक्षा की।

पावसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, वरिष्ठ संचालक रविप्रकाश ताम्रकार उपस्थित थे। उपके बाद धमधा धान उपार्जन केंद्र में 1 साहू जी का स्वागत किया गया।. दोपहर 3 बजे नवागढ की बदमारा समिति एवं कुरा समिति में कृषक सम्मान समारोह में शामिल हुए जहां उनका बहुत ही भव्य स्वागत किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए साहू जी ने शासन की महत्वकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना का गो धन न्याय योजना के संबंध में जानकारी दी एवं पूर्ण योजनाओं में रही । किसी भी समस्या का त्वरित निदान करने का भरोसा दिखाया। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है निरंतर विभिन्न योजनाओं द्वारा कृषकों का सम्मान किया जा रहा है।

कृषकों को धान खरीदी में सुविधा देने हेतु नए समितियां खोली गई। टोकन तुहंर द्वार के माध्यम से किसान अब घर बैठे टोकन कटा सकता है। उपरोक्त कार्यक्रम मैं प्रतीक स्वराज समिति के आकषित प्रत्येक गांव के एक एक किसान का साल एवं श्री फल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक एवं संसदीय सचिव श्री गुरुदमाल सिंह बंजारे , जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजलि मारकंडे उपाध्यक्ष रितेश शर्मा समितियों के अध्यक्ष जन प्रतिनिधि एवं बैंक अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

वापसी में श्री साहू जी ने बेमेतरा में भारत माता चौक के उद्घाटन समारोह में हुए वहां बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने उनका स्वागत किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति देने वाले छात्राओं को श्री साहू जी द्वारा सम्मानित किया गया। बेमेतरा प्रवास के दौरान श्री साहू जी द्वारा बैंक के नोडल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जहां उनका जनप्रतिनिधियों एवं बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।