जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में मनाया गया किसान सेवा सप्ताह

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में मनाया जा रहा किसान सेवा सप्ताह

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत दूसरी किस्त राजीव गांधी की जयंती ’’सदभावना दिवस’’ के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाईन भुगतान की गई

दुर्ग, 23 अगस्त 2023/ सदभावन दिवस के अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के सभी शाखाओं में किसान सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में शाखा दुर्ग में आयोजित किसान सेवा सप्ताह कार्यक्रम में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने किसानों को गमछा एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही लगभग 19 लाख किसानों का कर्जा माफ किया गया साथ ही पानी टैक्स का बकाया माफ किया गया, बिजली बिल हॉफ योजना से उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे है, भूमिहीन कृषक मजूदरों को 7000 रुपये प्रति वर्ष आर्थिक सहायता दी जा रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य देने के लिये घोषणा के अनुरूप 2500 रु. में खरीदना चाहा मगर केन्द्र की भाजपा सरकार ने इसमें अडंगा लगाते हुए आदेश जारी कर दिया कि अगर धान के समर्थन मूल्य के अतिरिक्त बोनस राशि दिया गया तो राज्य का चावल नहीं खरीदेंगे। इसीलिए ’’राजीव गांधी न्याय योजना’’ के तहत किसानों को प्रति एकड़ 9000 रूपए इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों, मजदूरों एवं गरीबांे की सरकार है।
कोरोनाकाल को याद करते हुए कहा कि जब केन्द्र एवं विभिन्न राज्यों की सरकारें कोरोनाकाल में अपने बजट में कटौती कर रही थी एवं अपने कर्मचारियों के वेतन में भी कटौती कर रही थी ऐसे विकट परिस्थिति में भी प्रदेश की भूपेश सरकार ने किसानों को दिए जा रहे बोनस राशि में कटौती नहीं की, बल्कि ऐसे समय में उनके साथ डट कर खड़े रही।
प्रदेश में बनायी जा रही समस्त योजनाएँ गांव, गरीब एवं किसानों को ध्यान में रखकर बनायी जा रही है। गोधन न्याय योजना के कारण प्रदेश में खेती किसानी में रुझान बढ़ा है, किसानी अब घाटे का सौदा नहीं रह गया। प्रदेश में किसानों की आय में अप्रत्यासित वृद्धि हुई है। जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है। इसी प्रकार गोधन न्याय योजना से भी पशुपालकों में उत्साह बढ़ा है एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक अच्छा पहल है।
उन्होंने कहा कि आगे भी किसानों के हित में योजनाएं बनती रहेंगी एवं किसानों, मजदूरों सुदृढ़ बनाने का प्रयास जारी रहेगा। इस अवसर पर उन्हांेने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में लागू एकमुश्त समझौता के बारे में बताया। इसमें बैंक एवं समितियों के कालातीत कृषक इस योजना का लाभ उठा सकते है। एकमुश्त समझौता योजना लागू करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सहकारिता मंत्री रविन्द्र चौबे को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर श्रीमती अपेक्षा व्यास मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राजेन्द्र रामटेके वर्ग-1 अधिकारी, श्री ज्ञानेश्वर मिश्रा सभापति जनपद पंचायत दुर्ग, श्रीमती भुनेश्वरी ठाकुर जनपद सदस्य, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष श्री गुहाराम देशमुख कोलिहापुरी, देवीप्रसाद देशमुख आलबरस, हिरामन कुम्भकार सिरसा, खिलेन्द्र निर्मलकर चंदखुरी राकेश बेलचंदन तिरगा, तेजराम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत हनोदा, चन्द्रकुमार चंद्राकर उप सरपंच कोड़िया, सुखीराम यादव सरपंच खम्हरिया उपस्थित रहें। पूर्व जनपद अध्यक्ष/मार्केटिंग अध्यक्ष मोहनलाल हरमुख के साथ-साथ लगभग दो सौ कृषकों का सम्मान किया गया।जिसमें मुख्य रूप से बृहमोहन देशमुख, मनहरण बेलचंदन, चोवाराम सिन्हा, रोशनलाल साहू, पुरेन्द्र चन्द्राकर, चुन्नीलाल चन्द्राकर, बलराम चन्द्राकर, भरत चन्द्राकर, राजूलाल साहू, डिहगू चन्द्राकर, रोहित साहू, किसन साहू, इंदरमन साहू, गिरवर साहू, युगल देशमुख, अमर सिंह देशमुख, लक्ष्मण यादव, माखन सिन्हा, सुखी राम यादव, सखा राम निषाद, भीखम निषाद पोषण लाल देशमुख, ताराचंद देशमुख, रघुनाथ केवट डालाराम, शिवप्रसाद, अभिषेक साहित्य, जालम सिंह जोशी तिलक जोशी, दयाराम साहू, कार्तिकराम सिन्हा, दुलेश्वर साहू, महेश कुमार, तेजराम देशमुख, महेश कुमार, रमेश कुमार, उमेंद देशमुख, हनुमान शरण, शिवकुमार सिन्हा, द्वारिका प्रसाद, संतोष कुमार ठाकुर, चोवाराम सिन्हा, ओमप्रकाश यादव, गंभीर खोब्रागढ़े, तोमनलाल उमाशंकर धनकर, छोटेलाल यादव, राकेश सिन्हा सहित सैकड़ो की संख्या में किसान एवं अमानतदार उपस्थित थे।


KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।