रानीतराई: पाटन विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत पाटन में विधानसभा चुनाव के लिए सुनियोजित संचालन एवं जनता जनार्दन सेवा हेतु नगर पंचायत पाटन में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया है ।कार्यालय का शुभारंभ 7 सितंबर को किया गया ।कार्यालय श्रीमती चंद्रिका साहू कंपलेक्स बीएसएनल ऑफिस के सामने में स्थित है ।
आपको बता दे उक्त दिनांक को जिला महामंत्री श्रीमती चंद्रिका साहू के नेतृत्व में 20 से ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ता बीजेपी का दामन थामा और विजय बघेल के समक्ष भाजपा में प्रवेश किया सभी को पार्टी का गमछा पहनकर स्वागत किया गया भाजपा शामिल होने वाले युवा साथी प्रशांत शर्मा ,समीर ,विकास ,लोकेश ,आशीष, मनजीत, करण ,किशोर ,विमल ,वेद ,भास्कर ,प्रमोद, गजेंद्र ,जीतू, सूर्यकांत साहिल, राहुल सागर, पोषण ने भाजपा का दामन थामा है।