जितेंद्र वर्मा ने विधानसभा स्तर पर घोषणा पत्र एवं आरोप पत्र समितियों का गठन किया

 

घोषणा पत्र एवं आरोप पत्र समितियों का दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने जिला एवं विधानसभा स्तर पर किया गठन

दुर्ग। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा द्वारा जिला घोषणापत्र समिति के संयोजक के रूप में श्रीमती रमशिला साहू (पूर्व मंत्री) और सदस्य के रूप में डोमनलाल कोर्सेवाड़ा (पूर्व विधायक) एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ राहुल गुलाटी की नियुक्ति की गई तथा जिला आरोप पत्र समिति का संयोजक संतोष सोनी और सदस्य चतुर्भुज राठी एवं मुरली सचदेव को बनाया गया है।

विधानसभा स्तरीय घोषणापत्र समितियों में पाटन विधानसभा घोषणा पत्र समिति के संयोजक पोषुराम निर्मलकर, होरी लाल देवांगन एवं अवधेश शुक्ला को नियुक्त किया गया है। 63- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा घोषणा पत्र समिति का संयोजक श्रीमती माया बेलचंदन, सदस्य तीरथ यादव और मुकेश बेलचंदन को बनाया गया है। 64- दुर्ग शहर विधानसभा घोषणा पत्र समिति में संयोजक मनोज अग्रवाल, सदस्य अजय वर्मा, अरुण सिंह को रखा गया है। 67- अहिवारा विधानसभा घोषणा पत्र समिति में संयोजक रविशंकर सिंह, सदस्य नटवर ताम्रकार, चंद्रकला मनहर रहेंगे। 68- साजा विधानसभा घोषणा पत्र समिति संयोजक के रूप में जय सिंह राजपूत, सदस्य के रूप में पवन शर्मा, रमन यादव को बनाया गया है।

विधानसभा स्तरीय आरोप पत्र समितियों में 62- पाटन विधानसभा आरोप पत्र समिति के संयोजक शरद बघेल, रूप सिन्हा, दिनेश साहू, सुरेन्द्र साहू को नियुक्त किया गया है, इसी प्रकार 63- दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में आरोप पत्र समिति संयोजक रोहित साहू, माधव देशमुख, मनोहर देवांगन, लक्ष्मीनारायण साहू को बनाया गया है। 64- दुर्ग शहर विधानसभा आरोप पत्र समिति संयोजक शिव चन्द्राकर, सदस्य उषा टावरी, गजेंद्र यादव, दिनेश देवांगन, 67- अहिवारा विधानसभा आरोप पत्र समिति संयोजक सांवला राम डाहरे, सदस्य अमिता बंजारे, के के खेलवार को रखा गया है और 68- साजा विधानसभा क्षेत्र के लिए आरोप पत्र समिति संयोजक लाभचंद बाफना, बृजेन्द्र दानी, जितेन्द्र साहू, दिलीप गुप्ता रहेंगे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।