किसानो का खिला चहेरा मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
अम्लेश्वर: छत्तीसगढ़ सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी श्री भूपेश बघेल के घोषणा उपरांत किसानो का खिला चहेरा वही जमराव सोसायटी के अध्यक्ष बी आर साहू जी के द्वारा किशानो को मुह मिठा कर बधाई दिया और मुख्यमंत्री के प्रति अभार व्यक्त किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित सोसायटी अध्यक्ष बी आर साहू जी, रामबिशाल साहू, राधे साहू, पूरन साहू, मेघू साहू, सांतानंद ,बेरवांश, यशवंत साहू ,हेमलाल साहू, सेवा राम साहू ,लेखराम निषाद ,जीवन साहू नरोत्तम यादव मिडिया प्रभारी परस राम साहू एवं अन्य कृषक गण उपस्थित रहे।