जनता का भरोसा कांग्रेस पर है, फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार प्रदीप गुप्ता
कोरिया/ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने कांग्रेस की भरोसा यात्रा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की,उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने समाज के हर वर्ग का भरोसा जीता है कांग्रेस ने भाजपा हर वर्ग को सिर्फ़ ठगने का काम करती रही,छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं. कांग्रेस की ओर से आज प्रदेश की हर विधानसभा में गांधी और शास्त्री जयंती पर कांग्रेस भरोसा यात्रा का आयोजन किया गया।आज छत्तीसगढ़ के हर समाज का व्यक्ति कह रहा है कि उसे कांग्रेस पर भरोसा है क्योंकि उसने जो कहा वो किया दूसरी ओर जब रमन सिंह जी के मुख्यमंत्रित्व काल के 15 बरस पूरे होने जा रहे थे तो समाज का हर वर्ग उनसे दुखी था,भाजपा के 15 साल में किसानों को न 2100 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला और न हर साल बोनस का वादा पूरा हुआ.दूसरी ओर कांग्रेस ने आते ही कर्ज़ माफ़ी का वादा पूरा किया और प्रदेश के 18 लाख
किसानों के 9000 करोड़ का कर्ज़ माफ़ किया। किसानों को 2500 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा निभाया. और इस साल तो 2640 रुपए मिल रहे हैं,भाजपा की मोदी सरकार ने बोनस पर रोक लगाई तो कांग्रेस की भूपेश सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू करके इनपुट सब्सिडी देना शुरु किया,आज छत्तीसगढ़ का किसान देश का सबसे ख़ुशहाल किसान है.इसी तरह छत्तीसगढ़ के आदिवासी देश के सबसे ख़ुशहाल
आदिवासी हैं। वही भाजपा के संभावित उम्मीदवार के लिए जिला अध्यक्ष ने कहा कि वो थोड़ी ऊर्जा भर सकते है पर चुनाव नही जीता सकते। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष नजीर अजहर,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल,कृषि उपज मंडली अध्यक्ष बृजवासी तिवारी,प्रवीर भट्टाचार्य, शहर अध्यक्ष राजीव गुप्ता,काकू सरदार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।