जनक ध्रुव का बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र में सघन जन संपर्क , कांडेकेला में भव्य स्वागत

गरियाबंद / मैनपुर । इंडियन नेशनल कांग्रेस के बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा प्रत्याशी जनक ध्रुव लगातार क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों से आशीर्वाद मांग रहे हैं। अपने प्रचार अभियान के दौरान जनक ध्रुव बिरीघाट डाबरीगुड़ा खरीपथरा कुहीमाल ,मूढ़घेलमाल मुड़ागांव ,खैरमाल, अमलीपदर, टेंडूपदर ,गोलामाल ,कांडेकेला गांव के आम लोगों के बीच पहुंचे और ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जानकारी दी । स्थानीय निवासियों से चर्चा के दौरान जनक ध्रुव ने कहा कि बीजेपी की चुनावी घोषणा केवल छलावा है। 15 साल के भाजपा कार्यकाल में महंगाई इतनी बढ़ गई है कि इससे छत्तीसगढ़ की जनता त्रस्त हो चुकी है। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव आते ही लोक लुभावन घोषणा कर मतदाताओं को गुमराह कर रही है। किन्तु बिंद्रानवागढ़ की जनता ऐसी भ्रामक घोषणाओं को भली भांति समझ रही है।

छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने कोरोना काल में जनता की जितनी सेवा की है ,वह भाजपा के 15 सालों पर भारी है। बिंद्रानवागढ़ की जनता इस बात को अच्छी तरह जानती है कि भाजपा की चुनावी घोषणायें झूठी हैं। बीजेपी के द्वारा चुनाव के समय झूठी घोषणा कर मतदानों को रिझाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा , कांग्रेस पार्टी के द्वारा की गई घोषणाओं की नकल कर रही है। इस जनसंपर्क यात्रा में कांग्रेस प्रत्याशी जनक ध्रुव के साथ प्रदेश सचिव सेवन पुजारी ब्लॉक अध्यक्ष ललिता यादव, मानोदर सोरी,महामंत्री यशवंत मरकाम गजेन्द्र सरस्वती नेताम,पंकज मांझी बंसी सिन्हा,हरि यादव, सतर यादव ,अनुराग बाघे,नेयाल नेताम लखन यादव, गोबर्धन ताम्रकार,पुनीत नागेश, विनोद यादव,निराकार पड़े ,श्याम जगत मौजूद रहे।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।