राजनंदगांव: तुहर सरकार तुहर द्वार के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के तत्वाधान में जिला राजनांदगांव के विश्राम गृह में मछली पालन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार कि मछुआरों के हित मे किए गए विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री एम आर निषाद अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा एवं श्री देव कुमार निषाद सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन उपस्थित थे। मछुआ कल्याण बोर्ड सदस्य देव निषाद ने मछुआ कृषकों को छत्तीसगढ़ शासन की नवीन मछुआ नीति से अवगत कराया एवं बैठक में आए हुए कृषको की समस्याओं का निराकरण किया साथ ही सभी मछुआरा भाइयों एवं बहनों से आने वाला विधानसभा चुनाव में फिर से माननीय श्री भूपेश बघेल जी की नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की गई।
कार्यक्रम में जिला सहायक संचालक सुश्री बिना गड़पाले एवं विभाग के सभी नोडल अधिकारी मत्स्य निरीक्षक मछुआ महासंघ डायरेक्टर शभलु निषाद दुर्ग जिला मछुआ कांग्रेस कोषाध्यक्ष भुनेश्वर निषाद मछुआ कांग्रेस पाटन ब्लॉक अध्यक्ष युवराज निषाद अशोक निषाद एवं जिले से बड़ी संख्या में मछुआरा कृषक उपस्थित थे।