चरोदा/ नगर निगम भिलाई 3 चरोदा में आयोजित छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकद 20 22, 23 का आयोजन राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तत्वाधान में किया जा रहा है जहां निगम के पूरे 40 वार्ड के खिलाड़ी इस खेल में भाग लिए हैं ।
आपको बता दें पहले सभी 40 वार्डों में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कूद का आयोजन किया गया था जो विजय हुए हैं वह आज यहां फाइनल मैच खेल रहे हैं वही नगर निगम के युवा महापौर निर्मल कोसरे खुद रेफरी बने हुए हैं और आम जनता एवं बच्चों के बीच हो रहे हैं खेलकूद में आनंद ले रहे हैं।