नगर निगम चरोदा भिलाई 3 के चरोदा बस्ती वार्ड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न।
चरोदा: नगर निगम भिलाई 3 चरोदा में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत दुर्ग जिला पाटन ब्लॉक के चरोदा वार्ड 21में ईकाई के युवाओं द्वारा 20 अगस्त को सार्वजनिक शौचालय के पीछे मैदान पर फलदार व छायादार वृक्ष रोपण कर उसे संरक्षित व पोषित करने का संकल्प युवा मंडल के भाइयो द्वारा लिया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद संजय यादव, नेतराम मन्नेवार,कालूराम देशमुख,लीलाधर वर्मा,सनमुख राव ,कुंदन वर्मा ,ढालचंद यादव,त्रिलोकी साहू,शिव निषाद,टेकेश्वर प्रसाद, शिवनारायण सेन,यशवंत साहू ,डगेश्वर साहू,चंद्रकेश पटेल,प्रफुल्ल पटेल,लक्की,भावेश व बाल संस्कार शाला यादव भवन चरोदा बस्ती के बालक बालिकाएं की सहभागिता रही।