चरामेति फाउंडेशन का दीपावली स्पेशल, लगातार 7 वें वर्ष बांटी खुशियां

प्रदेश में 1200 से अधिक बच्चों में नई टी शर्ट/ फ्रोक वितरित कर मनाई “नन्ही मुस्कान वाली दीपावली” लगातार 7 वें वर्ष हुआ यह आयोजन और बांटी खुशियां कोरोना काल मे भी नही रुका था यह कारवां. बीहड़ ग्रामीण अंचलों में देखने को मिलता ही है बच्चों के पास तन ढंकने के कपड़े नही मिलते, छोटी चड्डी या स्कूल की कमीज पहने ही यहां वहां खेलते मिलते है, खास दीपावली जैसे त्यौहार में भी वे अभाव में ही अपनी खुशियां मना लेते है.

चरामेति फाउंडेशन के शुरुआती वर्ष से नन्हे बच्चों को टी शर्ट वितरण की परंपरा शुरू की गई और हर वर्ष आप सबके सहयोग से हजारों बच्चों में दीपावली के दिन टी शर्ट, फ्रोक आदि का वितरण होता आ रहा, तस्वीरों और वीडियो में आप उन बच्चों के हृदय से विभोर होते उस आनन्द को महसूस कर सकते है

इस वर्ष 31 अक्टूबर 2021 से रायपुर से इस अभियान की शुरुआत की गई जिसका समापन दीपावली के दिन 4 नवंबर को हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में बच्चों में नए टी शर्ट मिठाइयां फटाके इत्यादि का वितरण किया गया इस हेतु सैकड़ों सहयोगकर्ताओं ने टी शर्ट हेतु सहयोग किया और आनंद के इस पर्व में सहयोग किया, आप सभी को साधुवाद आभार.

4 नवंबर को वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशांत महतो, अतुल साहू, कोरबा रियासत के रवि भूषण प्रताप सिंह, दीपक साहू, लक्ष्मण दावड़ा , दीपक वर्मा , विशाल ठाकुर, अभिषेक देवांगन, दुर्गेश साहू, प्रतीक साहू, हेमन्त गड़ेश्वर, विनय कर्ष, शशिकांत जायसवाल, राज कुमार, अरुन कंवर, आकाश दास, पंकज पांडेय एवं अन्य सभी कार्यकर्ता रहे शामिल।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।