CG24NEWS-R :- ग्राम निपानी में साहू समाज ने भक्त शिरोमणि कर्मा माता जी का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भक्त माता कर्मा जी की छायाचित्र को भव्य कलशयात्रा के साथ पूरे गांव में भ्रमण कराया गया ।
कलशयात्रा के पश्चात सामाजिक भवन में सत्य नारायण का पूजा अर्चना किया गया कार्यक्रम में समाज के सभी महिला,पुरूष तथा बच्चों ने भरपूर सहयोग किया अंत में महाप्रसादि एवं भोग भण्डारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।