ग्रामीण क्षेत्रों में सैलून कार्य करने वाले लोगों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन

ग्रामीण क्षेत्रों में सैलून कार्य करने वाले लोगों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन,सेन समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

पाटन:छत्तीसगढ़ में सर्व सेन नाई समाज के लोग जो ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत है अपना पुश्तैनी कार्य करते हैं या ग्रामीण इलाकों में सैलून संचालन कर रहे हैं उनके लिए परिक्षेत्र सेलूद ब्लाक पाटन जिला दुर्ग में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था,जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के सेलून कार्यों में सेवारत सेन बंधुओं एवं महिलाओं ने उत्साह उमंग के साथ इस दौर के इस दौर के हेयर कटिंग, मेकअप की बारीकियों को ध्यानपूर्वक समझा ग्राहकों से व्यवहार,नये नयें इंस्ट्रुमेंट, मेकअप मटेरियल व उसकी उपयोगिता के बारे में हेयर गुरु राज़ श्रीवास ने जानकारी दी। तथा मेकअप कार्य की अड़चनों को दूर करने के उपाय बताए स्कीन आर्टिस्ट निशा सेन तथा श्रीमती कीर्ति श्रीवास मेकअप करने का तरीका बताया। शिविर में सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया,प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षु लोगों को प्रमाण पत्र भी दिया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्प कला बोर्ड की प्रथम अध्यक्षा मोना सेन जी रही, उन्होंने अपने उद्बोधन में मातृशक्ति को अपने आय के स्रोत बढ़ाने के लिए ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में अवसर बढ़ाने तथा मेहंदी लगाने की कला सीखने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया। सर्व सेन समाज जिला रायपुर के अध्यक्ष डाॅ मनोज ठाकुर ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में बहुर सेन , घनश्याम उमरे आशा उमरे , संगीता सेन भिलाई, नारायण प्रसाद सेन ,कमलेश श्रीवास ,ईश्वर सेन रायपुर विशिष्ट अतिथि थे।

इस अवसर पर भागवत सेन अशोक सेन, तेजराम श्रीवास ,सुरेश कौशिक ,संतोष सेन, भीखम सेन, राजेश सेन, दुर्ग सुनील सेन ,सुखदेव सेन अशोक सेन मानिकचौरी हरीश सेन ,यशवंत सेन, परस राम सेन खिलेश श्रीवास, अभिषेक सेन भुपेंद्र सेन असोगा, ओमप्रकाश सेन सुरसुली बालोद ,डिकेशवर सेन चिचलगोंदी, नवीन सेन राजनांदगांव, रविकुमार सेन लुचकीपारा दुर्ग मोहन सेन पंहडोर राजेश सेन पंहडोर महेश श्रीवास भागवत सेन अरसनारा,डोमन सेन डिघारी ,मोहन सेन तर्रागोंदी,सुनीता सेन , ज्योति सेन रश्मि श्रीवास, हेमलता कौशिक कु.हरषा सेन , सेन समाज मिडिया प्रभारी मुकेश सेन उपस्थित रहे।

ग्रामीण क्षेत्रों में सैलून संचालन अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करा सके।

प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सेन समाज के लोग जो अपना पुश्तैनी कार्य कर रहे हैं या सैलून संचालन करते हैं, अपने कार्य के दौरान नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करा सके

ब्यूटी एक्सपर्ट ने बताई बारीकियां, प्रैक्टिकल कर बताया काम करने का तरीका

प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रदेश स्तर के ब्यूटी सेक्टर में काम करने वाले विशेषज्ञ कार्यक्रम में उपस्थित होकर प्रशिक्षु लोगों को कार्य करने की बारीकियों को विस्तार से समझाया

समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का हुआ सम्मान

समाज को नई दिशा देने के लिए मुकेश सेन व नरेश श्रीवास सहित टी को अतिथियों द्वारा सम्मान

प्रशिक्षण कार्यशाला में समाज सेवा में कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया गया जिसमें पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत मुकेश सेन को भी सम्मानित किया गया वहीं बीएसपी कर्मचारी नरेश श्रीवास को भी सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में प्रदेश स्तर के मॉडलिंग करने वाले लोग पहुंचे जहां पर प्रशिक्षण ले रहे लोगों को कैटवॉक कर अपनी कलाओं की प्रस्तुति दी

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।