किरीट भाई ठक्कर , गरियाबंद। जिले में सुबह से ही मतदान प्रारंभ हो चुका है। मतदान केंद्रों में लोग उत्साह पूर्वक अपना वोट देने जा रहे हैं। सुबह 9 बजे तक राजिम विधानसभा क्षेत्र में करीब 9.7 प्रतिशत व बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 11.3 प्रतिशत मतदान की सूचना है। इस प्रकार जिले में सुबह तक की स्थिति में 10.50 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अधिकारी भी पहुंचे मतदान केंद्रों में
नगर के सिविल लाइन स्थित मतदान केंद्र 271 शासकीय प्राथमिक शाला किसान पारा के आदर्श संगवारी मतदान केंद्र में कलेक्टर आकाश छिकारा ने सपत्नीक पहुंचकर लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई , एस डी एम भूपेन्द्र साहु सहित अन्य अधिकारियो ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।