गरियाबंद जिले में बायोमेट्रिक्स से धान खरीदी प्रारंभ

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी करने हेतु बायोमेट्रिक्स डिवाइस एवम् आयरिस डिवाइस पहुंच गये है। विगत् दिनों जिले के सभी 90 उपार्जन केन्द्रों के कर्मचारियों को विधिवत् इसका प्रशिक्षण दिया गया है। गरियाबंद जिले के ग्राम सोहागपुर उपार्जन केन्द्र के 14 कृषकों के बायोमेट्रिक्स से कुल 576.80 क्विं. धान खरीदी की गई। जिला खाद्य अधिकारी सुधीर चन्द्र गुरू ने बताया कि सोहागपुर उपार्जन केन्द्र में धान बिक्री के लिये आये संतोष कुमार ग्राम हरदी के कृषक ने डिवाइस के माध्यम से खरीदी को अच्छा बताया एवम गोपाल यादव ग्राम हरदी ने इस तरीके से खरीदी को कृषकों के लिए लाभ प्रद बताया। जिला विपणन अधिकारी अमित चन्द्राकर ने जानकारी दी कि आगामी कार्य दिवसों में जिले के सभी 90 उपार्जन केन्द्रों के कृषक अपने बायोमेट्रिक्स के आधार पर ही धान विक्रय कर पाएंगे। साथ ही किसी प्रकार की तकनीकी समस्या आने पर ट्रस्टेड पर्सन का विकल्प मौजूद रहेगा। खाद्य अधिकारी सुधीर चन्द्र गुरू ने बताया कि जिले में धान खरीदी कार्य प्रगति पर है इसमे कृषकों के बायोमेट्रिक से बिकी लागू होने से धान खरीदी में पारदर्शिता आवेगी। साथ ही कृषकों के पहचान में आसानी रहेगी। खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी जारी है। 08 नवम्बर तक जिले में कुल 5,796 कृषको ने 1,69,358 क्विं. धान विक्रय कर लिया है।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।