गरियाबंद जिला अंतर्गत ग्राम कुटेना की अवैध रेत खदान पर खनिज विभाग की कार्यवाही

किरीट भाई ठक्कर , गरियाबंद। जिले के पाण्डुका क्षेत्र के ग्राम कुटेना में सिरकट्टी आश्रम के पीछे चल रहे नियम विरुद्ध रेत घाट पर खनिज विभाग द्वारा आज कार्यवाही की गई है। जिले के खनिज अधिकारियों द्वारा यहां एक चैन माउंटेन मशीन को को सीज किया गया है। विदित हो कि मीडिया कर्मियों की सूचना के आधार पर उक्त कार्यवाही की गई है।

प्रतिबंध के बावजूद पूरे जिले में अवैध रेत खनन पूरे शबाब पर है। जिसे रोकने में जिले का खनिज अमला नाकाफ़ी है। विभाग के अधिकारी अक्सर संसाधनों की तथा कर्मचारियों की कमी का रोना रो कर कार्यवाही से पल्ला झाड़ने के फिराक में होते हैं। वही दूसरी ओर स्थानीय तथा बाहरी जनप्रतिनिधियों की शह पर जिले में खनिज माफ़िया निर्बाध अवैध उत्खनन कर रहे हैं।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।