खारून नदी मे तटबंध के लिए भूमिपूजन, चैतन्य बघेल ने कुदारी चलाकर किया काम शुरू

खारून नदी मे तटबंध के लिए भूमिपूजन, चैतन्य बघेल ने कुदारी चलाकर किया काम शुरू

पाटन: खारून नदी जो कि पाटन विधानसभा क्षेत्र के लिए लाइफ लाइन कहीं जाती है, परंतु बरसात के दिनों में खारुन नदी का उग्र रूप देखने को मिलता है ,जिससे कि पाटन क्षेत्र में नदी किनारे बसे गांवों को तट पर मिट्टी तेजी से मिट्टी कटाव व बहाव अत्यधिक होने के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ता है,नदी में पानी की तेज बहाव के कारण नदी किनारे तट पर उपस्थित मिट्टी बह जाते हैं,पेड़ पौधे उखड़ जाते हैं, जिससे गांव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आम जनमानस को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसी बीच ग्राम पंचायत तरीघाट में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से तटबंध का निर्माण किया जाएगा ,ताकि मिट्टी के बहाव को रोका जा सके ,जिसके लिए भूमि पूजन हुआ व मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल ने कुदारी चलाकर किया इससे तरीघाट गांव के नदी तट में सुरक्षा के साथ ही नदी कायाकल्प हो जाएगा।

इस अवसर पर ओएसडी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर ,दुर्ग जिपं के उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद पंचायत पाटन के उपाध्यक्ष देवेंद्र चंद्रवंशी, जनपद सदस्य मीराबाई सिन्हा, जल संसाधन विभाग के एसडीओ पीयूष देवांगन, सब इंजीनियर वासुदेव सुखदेवे , सरपंच अशोक साहू, उपसरपंच नंदनी बाई, गोस्वामी, पंच मुकेश सेन चित्ररेखा साहू, मीना सिन्हा, देवगन साहू ,सेक्टर प्रभारी चोवाराम सिन्हा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

करोड़ों रुपये की लागत से तटबंध का होगा निर्माण

तरीघाट मे खारून नदी तट पर किनारे तटबंध निर्माण के लिए भुमिपूजन हुआ,जो कि करोड़ों रुपये की लागत से होगा ,पहली किस्त लागत 3 करोड़ से अधिक का है,

खारून नदी का होगा कायाकल्प, नदी होगी साफ सुथरी

तटबंध निर्माण से नदी किनारे मिट्टी बहाव को रोका जाएगा, जिससे कि गांव की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगी, साथ ही साथ तटबंध तो बनाया ही जाएगा साथ ही साथ नदी की सफाई भी कि जाएगी

मिट्टी कटाव रोकने के साथ गांव की सुरक्षा सुनिश्चित
तटबंध निर्माण कार्य से अनेकानेक लाभ होंगे, खारून नदी तट पर तेजी से हो रहे मिट्टी के कटाव को रोका जाएगा, व नदी की,सफाई किया जाएगा, परंतु सबसे बड़ी बात तरीघाट कि सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगी

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।