क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू निकलेंगे पंचकोशी यात्रा पर
हजारो समर्थक व शिवभक्त होंगे शामिल
रायपुर -शिव भक्त अभनपुर विधायक पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू अंचल वासियों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना को लेकर द्वितीय श्रावण मास के प्रथम सोमवार सात अगस्त को हजारों समर्थक श्रद्धालुओं के साथ पंचकोशी यात्रा पर निकलेंगे इस धार्मिक पंचकोशी यात्रा के दौरान तीन प्रमुख जिले रायपुर, महासमुंद एवं गरियाबंद में विराजमान सात प्राचीन शिवलिंग का विधि विधान से पूजा-अर्चना एवं जलाभिषेक करेंगे। फाइल फोटो
गौरतलब हो कि श्री साहू कई वर्षों से हजारों समर्थकों एवं शिव भक्तों के साथ हर साल श्रावण के महीने में सोमवार को अपने बुलेट मोटरसाइकिल से स्वयं चलाते हुए यात्रा पर निकलते हैं एवं परिक्रमा पूरी करते है।
श्री साहू पंचकोशी यात्रा की शुरुआत सुबह 6:00 बजे त्रिवेणी संगम राजिम से जल भरकर कुलेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना के साथ करेंगे कुलेश्वर महादेव का दर्शन- पूजन पश्चात श्री साहू का काफिला पटेवा की तरफ आगे बढ़ेगा जहां पाटेश्वर महादेव का पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक होगा यह पंचकोशी यात्रा का प्रथम पड़ाव होगा इसके पश्चात काफिला चंपारण पहुंचेगा जहां पर स्वयंभू शिवलिंग चंपेश्वर महादेव का विधि विधान पूर्वक पूजा एवं जलाभिषेक के पश्चात काफिला छटेरा पहुंचेगा जहां तालाब के बीचो बीच विराजमान विशाल शिवलिंग का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना पश्चात महासमुंद जिला प्रवेश करेगा जहां पर ब्रम्हणी के ब्रम्हणेश्वर महादेव का विधी- विधान पूजा अर्चना कर गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में विराजमान फणीकेश्वर महादेव का पूजा अर्चना एवं जल अभिषेक के बाद काफिला आगे बढ़ते हुए कोपरा के कोपेश्वर नाथ महादेव जी का अभिषेक पूजन पश्चात पुनः कुलेश्वर नाथ महादेव पहुंचेंगे जो की यात्रा का अंतिम पड़ाव होगा एवं यात्रा का समापन किया जाएगा इस दौरान हजारों समर्थकों एवं शिव भक्तों के बोलबम एवं भोलेनाथ महादेव के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहेगा।