अम्लेश्वर / पाटनधानसभा आने वाले अमलेश्वर नगरपालिका के अंतर्गत ग्राम खुरमुड़ा, मे एसएससी क्रिकेट क्लब द्वारा पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन किया गया है। जहां प्रथम इनाम के रूप में ₹20000 द्वितीय ₹12000 तृतीय ₹6000 एवं चतुर्थ पुरुस्कार ₹4000 रखा गया है ।वही बेस्ट बॉलर ,बेस्ट बैटमैन एवं बेस्ट खिलाड़ियों के लिए भी आकर्षक इनाम रखा गया है।
आपको बता दें शुभारंभ में मुख्यमंत्री के पुत्र चैतन्य बघेल युवा नेता द्वारा किया गया है। इस अवसर में आशीष वर्मा ओएस डी ,अंशु रजक जनपद सदस्य , उमेश साहू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पाटन, मनोज साहू सरपंच महोदय , अमृत सिंह राजपूत जिला महासचिव युवा कांग्रेस, परस साहु जी मीडिया प्रभारी ब्लाक कांग्रेस कमेटी, खुबीराज सोनकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मीडिया प्रभारी पाटन , युगल साहू सेक्टर प्रभारी, सत्तु कौशल, किशन सोनकर, विकास राजपूत, आदि उपस्थिति रहे ।