क्रिकेट प्रतियोगिता सामाजिक सदभावना स्थापित करने का अवसर /चंद्रिका साहू

 क्रिकेट प्रतियोगिता सामाजिक सदभावना स्थापित करने का अवसर /चंद्रिका साहू
तरीघाट मे क्रिकेट स्पर्धा

पाटन:  पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत तरीघाट में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका आज शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ साहू संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती चंद्रिका साहू रहीं एवं विशेष अतिथि श्रीमती नंदनी गोस्वामी उपसरपंच ग्राम पंचायत तरीघाट, श्री तोरण लाल सिन्हा, अभिकर्ता भारतीय जीवन बीमा निगम रहे।

आज प्रथम दिवस चार मैच खेले गए। उदघाटन मैच युवा क्रिकेट टीम खोरपा एवं केसरा के बीच खेला गया। मुख्य अतिथि चंद्रिका साहू ने फीता काट कर मैच का शुभारंभ किया।इस अवसर पर उन्होंने बल्लेबाजी कर दो रण बनाकर मैच का आनंद लिया।

अतिथि उद्बोधन मे उन्होने कहा कि क्रिकेट खेल विभिन्न समुदाय और सामाजिक वर्ग को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के माध्यम से सामाजिक एकता स्थापित करने का अवसर प्रदान करता है। खेल युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे आयोजन के लिए अपनी ओर से भरपूर सहयोग करते रहने की अपनी संकल्प व्यक्त की और आतिथ्य सत्कार के लिए आभार माना।

इस अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष श्री लुकेश कुमार, कप्तान कोमल एवं क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।