कांसा दान महाउदिम के तहत पूरे प्रदेश में रथ घुमा के छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना लेवत है दान, बूढ़ा तरिया रायपुर में बनही विश्व के सबसे बड़े बुढ़ा देव की मूर्ति।
अम्लेश्वर: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के तत्वधान में कांसा दान महाउदीम के तहत समस्त प्रदेश के छत्तीसगढ़िया जन समुदाय से दान लेकर के रायपुर के बूढ़ा तालाब में बुढ़ा देव के विश्व के सबसे बड़े मूर्ति स्थापित करने के लिए कांसा दान महाउदिम अभियान चलाया जा रहा है।

जहां आज पाटन विधानसभा क्षेत्र के परसदा कुम्हारी में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के रथ पहुंचकर आमजन से कांसा दान महाउदिम का दान लिया गया। रथ पर सवार बुढ़ा देव के मूर्ति के अगुवाई करते हुए बबलू साहू, मधु कांत साहू ,पंकज वर्मा, दानू साहू, लीलाधर साहू, सहित छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सदस्य उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कांसा दान करने वाले ग्रामीण श्रीमती सविता साहू ,खेमिन साहू, योगेश्वरी साहू, श्रीमती गजरा साहू ,श्रीमती शांता साहू, श्रीमती अंगिरा साहू ,श्रीमती भूनेश्वरी ठाकुर, श्रीमती ललिता ठाकुर, कलिंदरी ठाकुर सहित छत्तीसगढ़ 24 न्यूज के रिपोर्टर करन साहू ने कांसा दान कर महाउदिम के साक्षी बने।