प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा अशोभनीय एवं आपत्तिजनक नारेबाजी के विरोध में भाजपाइयों ने अपना विरोध दर्ज कराकर एफ आई आर की मांग की
दुर्ग: उतई नगर के डुमरडीह चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के ऊपर अशोभनीय एवं आपत्तिजनक नारेबाजी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा उतई थाने में अपना कड़ा विरोध कराया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर f.i.r. की मांग की ।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला महामंत्री ललित चंद्राकर मंत्री रोहित साहू प्रभारी राजा महोबिया मंडल भाजपा अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा मंडल महामंत्री सोनू राजपूत उपस्थित रहे।
मौके पर जिला महामंत्री ललित चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सत्ता के दंभ में इतना मदमस्त हो चुके है कि उन्हें किसी भी प्रकार का डर है नहीं देश के सबसे बड़े संवैधानिक पद में विराजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर निम्न स्तर की नारेबाजी की जिसका हम सभी भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पुरजोर विरोध करते हैं कड़ी कार्रवाई ना होने की दशा में थाना घेराव किया जाएगा और अधिक उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
मौके पर प्रवीण यदु पूनम चंद सपहा चंदू देवांगन रूप नारायण शर्मा रुपेश पारख लक्ष्मी नारायण साहू करण सेन राकेश वर्मा भीमसेन सिन्हा द्रोण साहू चिंटू डुमेश साहू उपस्थित रहे।