अम्लेश्वर: पाटन विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत पाहंदा (अ) में आज 5 से 8 अप्रैल तक हनुमत प्राण प्रतिष्ठा एवं हनुमान जन्म उत्सव के पावन पर्व पर 4 दिन से धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया है ।
आपको बता दें कलश यात्रा में गौरा गौरी से लेकर के जोत जांवरा, भगवान श्री रामचंद्र का अभिनय सहित अनेकों कलाकारों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाला गया है। जहां गांव के महिलाओं बच्चों द्वारा भाग लेकर कलश यात्रा में शामिल हुए हैं। आयोजक समिति के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी सहित गांव के वरिष्ठ नागरिक गण प्रमुख रूप से यात्रा का अगुवाई कर रहे हैं।