एक नवंबर को छत्तीसगढ़ सिरजन दिवस म पाटन विधानसभा के तरीघाट में छत्तीसगढ़ महतारी के मूर्ति स्थापना करे गीस जेमा मुख्य रूप से छत्तीसगढ़़िया क्रांति सेना उपस्थित रिहिन

*छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन द्वारा ग्राम तरीघाट में मनाया गया छत्तीसगढ़ राज्य सिरजन दिवस।

1 नंवबर राज्य सिरजन दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया।

यह बाइक रैली देवादा से निकलकर पाटन होते हुए तरीघाट प्रस्थान किया।

तरीघाट में भव्य छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति स्थापना कर माँ महामाया दाई से मुख्य चौक नंदी चौक तक बैल गाड़ी जुलूस, सुवा नृत्य, छत्तीसगढ़ महतारी रथ और साथ में बम्बू आर्ट का प्रदर्शन भी किया गया।

रात्रिकालीन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ ।

इस कार्यक्रम में दूर दूर से लोग पहुचे, छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के पदाधिकारी गण व सेनानी गण व सभी ग्रामवासी पुरातात्विक धरोहर ग्राम तरीघाट के लोग उपस्थित हुए।।

इस बीच छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का सदस्यता अभियान भी हुआ जिसमें 25 लोगो ने सदस्यता ग्रहण किया।।

और गॉव के सरपंच श्री अशोक साहू जी को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का बड़े पद दुर्ग जिला महामंत्री का पदभार दिया गया। और सभी छत्तीसगढ़िया पंच सरपंच को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना से जुड़ने की भी अपील की गई।*

*छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना पाटन*

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।