एक दिवसीय आयुर्वेद निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1554 हितग्राही लाभान्वित हुए

दुर्ग: संचालनय आयुष छत्तीसगढ़ के निर्देशन अनुसार जिला आयुर्वेद अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय एक दिवसीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।आपको बता दे आयोजन 12 सितंबर को गुजराती भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया। स्वास्थ्य कार्यक्रम का शुभारंभ दुर्ग विधायक अरुण वोरा के मुख्य अतिथि एवं धीरज बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग की अध्यक्षता ।विशेष अतिथि श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर पूर्व विधायक दुर्ग ग्रामीण ,आर एन वर्मा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ,तुषार तुलसी भाई चौहान अध्यक्ष गुजराती धर्मशाला ने द्वीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। स्वास्थ्य मेले में 10:00 बजे से 4:00 बजे तक पंजीयन किया गया स्वास्थ्य मेले में आयुर्वेद होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के शिक्षकों द्वारा निशुल्क चिकित्सा एवं औषधि वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेले में विशेष रूप से शिव तांडव आर्टिस्टिक योगा का प्रदर्शन किया गया तथा हिजामा कपिंक थेरेपी का प्रदर्शन किया गया अन्य प्रदर्शन में आयुर्वेद औषधि पौधों एवं पंचकर्म चिकित्सा पद्धति का भी प्रदर्शन किया गया तथा धान्य पानक का वितरण किया गया। स्वास्थ्य मेले में विशेष रूप से वातविधि, अनिंद्र ,चर्म रोग, अर्स भगंदर, हृदय रोग, स्वास, कास, ज्वार, स्थोल बालरोग, महिला रोग ,उच्च रक्तचाप मधुमेह आदि रोगों का निशुल्क चिकित्सा एवं औषधि वितरण किया गया। शिविर में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉक्टर जी पी तिवारी मेला शिविर प्रभारी शैलेंद्र सिंह ठाकुर तथा नोडल अधिकारी डॉक्टर लक्ष्मी मारकंडे मौजूद रही। मेले में कुल 1554 हितग्राही लाभान्वित हुए जिसमें 82 रक्त परीक्षण और 28 लोगों का नेत्र परीक्षण भी किया गया।

स्वास्थ्य मेले में मंचसंचालन डॉक्टर नम्रता यादव व डॉक्टर रामस्वरूप मरकाम आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया ।शिविर में कुल 20 चिकित्सा एवं 22 कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की डॉक्टर सुनील बंजारे, डॉक्टर भावना पाल, डॉक्टर सोनिया, डॉक्टर रूबी वासनिक, डॉक्टर समलित कुमार ठाकुर, डॉ रवि कुमार सिदार, डॉ सुमन साहू सहित अन्य स्टाफ गन डॉक्टर गण अपनी सेवाएं प्रदान की है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।