*सुकमा*- प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर कमिश्नर तथा अपने प्रभार वाले 5 जिले के कलेक्टरों को बस्तर में हुए बारिश से किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए फसल सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं उन्होंने निर्देश कहा है कि तत्काल सर्वे कराया जाए ताकि नुकसान का मुआवजा किसानों को दिया जा सके लखमा ने अपने प्रभार वाले जिले बस्तर कोंडागांव नारायणपुर दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के कलेक्टर तथा कमिश्नर से कहा है कि फसल का सर्वे करने राजस्व अमले तहसीलदार नायब तहसीलदार राजस्व निरीक्षक और*उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कमिश्नर तथा कलेक्टरों को बारिश से किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए फसल सर्वे कराने के निर्देश दिए* पटवारियों को फील्ड में भेजा जाए उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि बस्तर में हुए बारिश से किसानों के फसल को काफी नुकसान हुआ है इस संबंध में बस्तर प्रवास के दौरान किसानों ने बारिश से हुए नुकसान की जानकारी दी है सरकार के निर्णय अनुसार 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किया जाना है भूपेश सरकार को किसानों की चिंता है इसलिए फसल सर्वे अति आवश्यक है कलेक्टरों से लखमा ने कहा है कि जल्द से जल्द फसल सर्वे का काम पूर्ण कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाए |