इस गांव में धरती से निकली है ॐ श्री साक्षात प्रगट मां महामाया देवी, जो खेत खार में विराजमान है

धरती से निकली है ॐ श्री साक्षात प्रगट मां महामाया देवी
अमेरी में अंचल के लोग जलाते है आस्था के जोत

खिलेश साहू की रिपोर्ट

भिलाई 3 : पाटन के जामगांव (एम)के समीप ग्राम अमेरी भाटागांव के मध्य खार में किसान नर नारायण पटेल के खेत में ॐ श्री साक्षात प्रगट मां महामाया देवी का मंदिर जो धरती से निकली है ।
किसान नरनारायण पटेल बताते है की उसने आज से 25 वर्ष पूर्व ग्राम अमेरी खार में लगभग छः एकड़ जमीन खरीदा था जमीन खरीद कर खेती करता था उस समय पानी की बहुत दिक्कत हुआ करता था ।
पटेल ने खेत बेचना चाहते थे सौदा भी कर लिया और अचानक सौदा रद्द हो गया ।

नरनारायण पटेल बताते है की उसके सपने में लगातार मां महामाया आती थी और खेत में रहने की बात कहती थी ।
पर किसान को यकीन ही नहीं होता था।
एक दिन खेत में काम करते करते अचानक आवाज लगाई  और दर्शन भी दिया मुझे यकीन नही हुआ ।
कुछ दिनो बाद देखा की खेत के मेड की मिट्टी दो भाग में अलग हो गया उसमे से एक पत्थर के मूर्ति जैसी कुछ दिख रहा था फिर भी मुझे यकीन नही  हो रहा था ।

एक दिन अमेरी गांव और आस पास के लोगो ने बड़ी संख्या भीड़ में बहुचे थे और पूजा पीठ कर रहे थे तब मुझे यकीन हुआ और मैं भी पूजा करने लगा।  पटेल ने बताया कि मां की मूर्ति उसक समय बहुत छोटी थी अब दिनो दिन बड़ी होती जा रही है ।
पहले बसों और बल्ली के छाया और मिट्टी का चबूतरा बना कर रखे थे जैसी की मां की कृपया हुआ आज मंदिर बना
मान्यता ऐसी की मां की कृपया से इस खार में कभी अकाल नही पड़ता नही किसी के बोर में पानी की कमी है ।
धीरे धीरे दिनों दिन मां की प्रसिद्धि बढ़ती जा रही है हर वर्ष चेत्र और कुवार नवरात्रि में दूर दूर से मां के भक्त आस्था के जोत जलाते है ।
इस वर्ष भी 41जोत प्रज्वलित किया है ।

 

ग्रामपंचायत अमेरिका सरपंच बलराम ठाकुर ने भी माता रानी के गुणगान करते हुए बताया कि मां महामाया अमेरी और भाटागांव के मध्य खार में विराजमान हैं जहां अंचल के श्रद्धालु गण आस्था के जोत मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रज्वलित करवाते हैं।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।