गरियाबंद । जिला मुख्यालय गरियाबंद के आईटीआई कॉलेज में भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर द्वारा 20 दिसम्बर 2022 को वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित आईटीआई के छात्र-छात्राओं, एनआरएलएम से महिला एस.एच.जी.समूह, एनयूएलएम एसएचजी ग्रुप, पेंशन एसोसियन, बैंकर, व्यापारी संघ, शासकीय विभागी अधिकारी गण, मीडियाकर्मी को भारतीय रिजर्व बैंक, रायपुर द्वारा मुख्यतः ऑनलाइन धोखाधड़ी के बचाव, यूपीआई भुगतान, क्रेडिट कार्ड, एनपीए, सिबिल स्कोर, बैकिंग लोकपाल प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन, सुकन्या समृद्धि, शिक्षा ऋण, बचत योजना, बजट बनाना इत्यादि बैकिंग योजना की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में भारतीय रिज़र्व बैंक, रायपुर से सत्यप्रकाश सोनी एजीएम, अदिति दुबे एजीएम, अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा राजीव रंजन, आरबीआई रायपुर से मैनेजर चंदेर सोनी, गौरी देशपांडे, दिग्विजय राउत, कमल पंचपाल, प्रेमलाल साहू एफएलसी बैंक ऑफ बड़ौदा गरियाबंद, सर्वेश साहू प्राचार्य आईटीआई, सीएफएल भारत ओगरे, रोशन साहू, अजय उपस्थित थे।