जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा ने अखाड़ा स्थल पर चाला गदा।
रानीतराई: पाटन विधानसभा अंतर्गत क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम कौही में आज मातर मिलन महोत्सव का आयोजन यादव समाज के द्वारा किया गया। जहां कार्यक्रम में मातर मिलन महोत्सव में शामिल होने एवं शुभारंभ करने जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा उपसरपंच धनेश्वर देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र कौशिक भानु प्रताप देवांगन मन्नू लाल निर्मलकर तुलाराम साहू की गरिमामई उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
शुभारंभ के इस बेला में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री साहू एवं सभापति श्री टिकरिहा ने अखाड़ा में अपना हुनर दिखाकर लोगों का दिल जीत लिया दोनों नेताओं ने इस उम्र में भी गदा चाल कर लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर यादव समाज से नंदू यादव, गणेश यादव ,रमेश यादव ,छुनकु यादव, मन्नू यादव, दशेलाल यादव,राजेश्वर यादव, मुकेश यादव,पोखन देवांगन,अमर सिंह निषाद, खोरबाहरा निषाद ,सहित यादव समाज के सामाजिक बंधु एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
