आदर्श गौठान में मनाया देवउठनी एकादशी का पर्व

मटंग के आदर्श गौठान में मनाया देवउठनी एकादशी का पर्व

मनोज साहू पाटन /विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम मटंग में देवउठनी एकादशी पर्व बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाया।
गौठान समिति के अध्यक्ष हेमराज साहू ने बताया कीआदर्श गौठान मटंग में देवउठनी पर्व पर गौ-धन की पूजा, अर्चनाकर विधिवत सभी मवेशियों को छत्तीसगढ़ के पारम्परिक रीति रिवाज़ को अपनाते हुऐ मवेशियों सोहइ पहनाकर बाजा-गाजा के साथ, ग्राम के यादव बन्दुओं द्वारा दोहा लगा कर नाच गाकर त्यौहार मनाया!
कार्यक्रम में क्षेत्र के जनपद सदस्य खिलेश यादव ईस पर्व में सम्मलित हुआ! तथा गौठान के मरम्मत और आवश्यकता को देखते हुऐ अपने जनपद निधि से 50हजार रूपये की गौठान के लिये राशि स्वीकृति दी।

इस अवसर पर जनपद सदस्य खिलेश यादव, सरपंच श्रीमती डेगेशवरी रमेश वर्मा,सर्व सेन समाज के अध्यक्ष विनोद सेन, रोजगार सहायक वेदराम बारले,पंच हिरा लाल, सतीश कौशिक, नरेश साहू, पंकज यादव, पंचू यादव, भीषम साहू, मनहरण यादव,सागर बाई,सरोज निर्मलकर, बाबूलाल ठाकुर,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।