जामगांव एम
पाटन विधानसभा में आने वाले गाँव ग्राम पंचायत मोतीपुर में आज “हर – घर दस्तक” टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत किया गया जंहा लोगों में टीकाकरण का उत्साह देखने को मिला ।
वही 162 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण में सरपंच योगिता साहू उपसरपंच मान बंजारे सचिव नंद कुमार नायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता कौशिक डॉक्टर और गांव के मितानिन गण बचे हुये लोगो को प्रेरित कर टीकाकरण करवाया एवं वैक्सीन लगवाने के लाभ से अवगत कराया