महापौर निर्मल कोसरे बने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी।
चरोदा के प्राचीन हनुमान मंदिर में विजय श्री के लिए की पूजा अर्चना।
दुर्ग: नगर निगम भिलाई तीन चरोदा अंतर्गत चरोदा बस स्टैंड में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में कुंवार नवरात्रि पर 4 51 ज्योति कलस मनोकामना जोत भक्तो के द्वारा प्रज्वलित किया गया है।आपको बता दें प्राचीन हनुमान मंदिर में प्रतिदिन सुबह 6 :15 से 7:30 बजे तक हनुमान जी की आरती होती है जहां भक्तगण उपस्थित रहते हैं। नवरात्रि में 9 दिन तक विशेष पूजा की जाती है जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी पूजा में शामिल होकर मनोकामना पूर्ण करते हैं।
मंदिर के मुख्य पुजारी संतोष शर्मा ने मीडिया से जानकारी देते हुए आज बताया कि अहिवारा विधानसभा से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी एवं नगर निगम भिलाई तीन चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे प्रत्याशी घोषित होने पर अपने सार्थको के साथ दक्षिण मुखी श्री हनुमान मंदिर के दर्शन करने पहुंचे और क्षेत्र की जनता भारी मतों से विजय बनाएं जिसके लिए श्री कोसरे ने हनुमान जी महाराज से प्रार्थना की कामना की।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मढिया, मंदिर की पुजारी जय शर्मा ,आनंद शर्मा, भावेश शर्मा, रुद्राक्ष शर्मा, सहयोगी पंडा गण, वर्मा जी, हेमंत सेन ,श्रीकांत विश्वकर्मा सहित श्रद्धालु उपस्थित रहे।