प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस से पाटन विधानसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल का अम्लेश्वर में हुआ आगमन
अम्लेश्वर: नगर पालिका परिषद अम्लेश्वर के विभिन्न वार्डों में आज 3 नवंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन हुआ सर्वप्रथम अमलेश्वरडीही पहुंचे जहां वे कबीर चबूतरा में पूजा अर्चना कर आमसभा को संबोधित किया इस चुनावी आमसभा में उन्होंने मतदाताओं से अपने लिए समर्थन मांगा एवं कांग्रेस पार्टी के द्वारा किए गए घोषणा को लोगों को बताया ।मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष उमेश साहू ,अन्य पिछड़ा वर्ग के ब्लॉक अध्यक्ष संजय यदु , कल्याण साहू ,जय साहू, लक्की साहू सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। वही नगर पालिका उपाध्यक्ष ने अपने टीम के साथ श्री बघेल का बुके भेंट का स्वागत किया गया।
तत्पश्चात श्री बघेल अमलेश्वर नगर के बजरंग चौक पहुंचे जहां उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं ने श्री बघेल का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं अपना समर्थन दिया।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री जी अमलेश्वर के बस्ती पहुंचे जहां पर उन्होंने आम सभा को संबोधित करते हुए जनमानस से मुलाकात करते हुए भारी मतों से विजय बनाने की अपील की वही युवा नेता धर्मेंद्र साहू, महेंद्र साहू, घनश्याम साहू सहित स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का जोशीला स्वागत किया।
तड़पक्षत माननीय मुख्यमंत्री पाटन प्रत्याशी भूपेश बघेल शिव पार्क कॉलोनी पहुंचे जहां उन्होंने आमसभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की की आप लोगों का आशीर्वाद लेने आया हूं आप सब मुझे आशीर्वाद दे और भारी मतों से विजय बनाएं। वही प्रवीण चंद्राकर ने अपने समर्थकों के साथ श्री बघेल का स्वागत किया।
तत्पश्चात मुख्यमंत्री वुड आईलैंड कॉलोनी पहुंचे जहां जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति मोनू साहू ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ एवं कॉलोनी वासियों के साथ श्री बघेल का जो शीला स्वागत किया ।तत्पश्चात मुख्यमंत्री चुनावी आमसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष राजेंद्र साहू, अपेक्स बैंक के डायरेक्टर राकेश ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा, आशीष वर्मा ,मनीष बंछोर, तहसील सतनामी समाज के अध्यक्ष संत राम कुर्रे, हरीश ठाकुर,पार्षद दुलारी साहू, संत राम कुर्रे, अमृत राजपूत,खिलेशवर , ममता नाग सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं कॉलोनी वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।