✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद
अमलीपदर-गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर थाना क्षेत्र के ग्राम सरनाबहाल गांव का है मामला उड़ीसा से 306 बोरी लाया गया था धान भजन नायक के गोदाम को किया गया सील मैनपुर तहसीलदार वसीम सिद्धकी के नेतृत्व में की गई कार्यवाही शासन-प्रशासन की कड़ी चेक पोस्ट लगने के बाद भी बिचोलिए धान पार कैसे कर रहे हैं चेक पोस्ट पर तैनात क्या ड्यूटी कर्मी बिचौलियों के ऊपर इतना मेहरबान हैं कि धान उड़ीसा से आकर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर थाना क्षेत्र ग्राम सरनाबहाल निवासी भजन नायक के गोदाम तक कैसे पहुंची है पुलिस विभाग राजस्व विभाग ने मामले को छानबीन करते हुए भजन नायक के गोदाम में उड़ीसा से लाया हुआ 306 बोरा धान को जप्त कर सील किया है