अमलीपदर-क्षेत्र ग्राम बिरीघाट चचरापारा शासकीय प्राथमिक शाला में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम हूआ संपन्न

✍️जिला संवाददाता विक्रम कुमार नागेश की रिपोर्ट गरियाबंद 

अमलीपदर-गरियाबंद जिला मैनपुर ब्लॉक नवीन तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र ग्राम पंचायत बिरीघाट चचरापारा शासकीय प्राथमिक शाला में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला चचरापारा बिरीघाट में बाल दिवस का कार्यक्रम संपन्न हुआ इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के पालक सदस्य एवम ग्राम पंचायत बीरीघाट के सरपंच सुश्री प्रेमशिला नागेश उपस्थित रहे बाल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता , गीत कविता ,का आयोजन किया गया जिसमे भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार एवम मिष्ठान वितरण किया गया राजीव युवा मितान क्लब बिरीघाट के अध्यक्ष अशोक यादव ने बाल दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य है और हमे इनकी शिक्षा दीक्षा को विशेष ध्यान देते हुए इनको शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देना चाहिए। ग्राम पंचायत बिरीघाट के सरपंच सुश्री प्रेमशिला नागेश ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ को बताया  कि बाल दिवस पर हमे यह सपथ लेना चाहिए कि बाल मजदूरी पर ध्यान देते हुए बाल मजदूरी पर रोक लगाने की आवश्यकता है। प्रभारी प्रधान पाठक अवतार सिन्हा ने बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में जिस तरह से मोबाइल का दुरुपयोग हो रहा है इससे बच्चों की पढ़ाई में बुरा असर डल रहा है इससे बचते हुए उनके सदुपयोग पर जोर देना चाहिए। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के सदस्य जगमोहन यादव , अरखित यादव, अशोक यादव ,भुनेश्वर यादव, बंसी लाल यादव ,गणेश राम यादव, मीनाक्षी नागेश ,सरपंच सुश्री प्रेमशिला नागेश ,अनसूया नागेश ,हेमधर धुर्वा ,चक्रधर यादव, मंजीत यादव ,उलाशो बाई यादव, वृंदा यादव प्रभारी ,प्रधान पाठक अवतार सिन्हा सहित शाला प्रबंधन के सदस्य उपस्थित रहे।

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।