अतिथि व्याख्याता स्व. डॉ. अन्नपूर्णा देवांगन को दी गई श्रद्धांजलि

गरियाबंद। शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय में पदस्थ अतिथि व्याख्याता डॉ. अन्नपूर्णा देवांगन का विगत 19 दिसम्बर को सड़क दुर्घटना के बाद देहांत हो गया। धमतरी जिले के कुरूद निवासी डॉ अन्नपूर्णा वर्ष 2012 से गरियाबंद शासकीय वीर सुरेंद्र साय महाविद्यालय में अतिथि व्याख्याता के पद पर पदस्थ थी। डॉ अन्नपूर्णा 19 दिसम्बर को अपनी स्कूटी पर कुरूद से गरियाबंद आ रही थी, कि ग्राम पनटोरा के पास अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दी। दुर्घटना में घायल डॉ अन्नपूर्णा को कालेज स्टॉफ द्वारा मेकाहारा पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया।
उनके देहावसान पर आज नगर के तिरंगा चौक में महाविद्यालय परिवार के प्रो. डॉ. आर के तलवरे , गौतम कुर्रे , प्रदीप निर्मलकर , छनुलाल तारक , प्रेमानंद महिलांग , भंवर साहू , रागिनी ठाकुर , ज्योति साहू, आँचल तिवारी , डॉ. ऊष्मा खांडेकर , डॉ मधुबाला मिश्रा , पूजा ठाकुर , डॉ. जीएस दास , डॉ. नीलाम्बर पटेल आदि ने दो मिनट का मौन रखते हुये ,मोमबत्ती प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पर महाविद्यालय के पूर्व छात्र व वर्तमान नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके , पार्षद वंश गोपाल सिन्हा , धनन्जय नेताम ,दुर्गेश तिवारी , दीप सिन्हा , प्रतीक्षा यादव , कंचन यादव , भावेश सिन्हा , ओमकारेश्वर ध्रुव , रीतेश रोहरा, जय शुक्ला , घनश्याम यादव तथा अन्य छात्र छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।